Women T20 WC 2020 : Deepti Sharma clean ups Suzie Bates's stump | वनइंडिया हिंदी

2020-02-27 57

Suzie Bates wanted to hit it really fine and exposed her stumps in that attempt. Deepti Slowed down her pace and Bates could manage just an edge onto the stumps. Bates shuffled past her off-stump and wanted to target the fine leg region with a sweep/scoop and such was the rush, she didn't even spot the line of the delivery and left her stumps in disarray.

टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर बल्ले और गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया. दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए खतरनाक सूजी बेटस को क्लीन बोल्ड कर दिया. दीप्ति शर्मा ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए सूजी बेट्स को चकमा दिया और बोल्ड कर दिया. हालांकि, सूजी बेट्स एक्सट्रा करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठी. हुआ यूँ कि दीप्ति की एक धीमी गति की फ्लाइटेड डिलीवरी को स्क्वायर लेग के ऊपर से मारना चाहती थी. लेकिन, चूक गयी और गेंद सीधे मिडिल स्टम्प्स से जा टकराई. तो इस तरह दीप्ति शर्मा ने सूजी बेट्स को सस्ते में पवेलियन भेज दिया.

#SuzieBates #T20WC2020 #DeeptiSharma